खेल डैस्क : मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स ने धमाका करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल का सबसे छोटा टोटल बचा लिया। खेले गए रोमांचक मुकाबले में 112 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता एक समय 2 विकेट पर 62 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद उनकी लगातार विकेट गिरीं। उन्होंने 33 रन पर ही 8 विकेट गंवा दी जिससे मैच उनके हाथ से निकल गया। पंजाब ने कोलकाता को पिछले सीजन में इसी तरह धूल चटाई थी। तब पंजाब ने आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज किया था। कोलकाता ने पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब ने बेयरस्टो के शतक की बदौलत 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। यानी पंजाब किंग्स अब आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करने और सबसे छोटा टोटल बचाने वाली टीम बन गई है। खास बात यह है कि दोनों बार केकेआर ही उनका निशाना बनी है।
आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव
111 - पंजाब बनाम कोलकाता, मुल्लांपुर, 2025
116/9 - चेन्नई बनाम पंजाब, डरबन, 2009
118 - हैदराबाद बनाम मुंबई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
119/8 - पंजाब बनाम मुंबई, डरबन, 2009
119/8 - हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स, पुणे, 2013
पिछले साल पंजाब ने हासिल किया सबसे बड़ा रन चेज

आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में कोलकाता ने पहले खेलते हुए फिल सॉल्ट के 337 गेंदों पर 75, सुनील नरेन के 32 गेंदों पर 71, वेंकटेश अय्यर के 23 गेंदों पर 39, आंद्रे रसेल के 12 गेंदों पर 24 तो कप्तान श्रेयस के 10 गेंदों पर 28 रन की बदौलत 261 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 96 रन जोड़ दिए। प्रभसिमरन ने 20 गेंदों पर 54 रन बनाए। रिले रौसेव ने 26 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108 रन तो शशांक सिंह ने 28 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर 19वें ओवर में पंजाब को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज दिलवा दिया। े
इस साल पंजाब ने बचाया सबसे छोटा टोटल

मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया। पंजाब के लिए युजी चहल काम आए जिन्होंने चार विकेट लिए। जिससे कोलकाता की टीम 95 रन पर ऑलआऊट हो गई और पंजाब को सीजन की चौथी जीत मिल गई। अगर यह मुकाबला कोलकाता 14 ओवर के अंदर जीत जाती तो उनके पास अंक तालिका में पहले स्थान पर आने का मौका था लेकिन पंजाब ने ऐसा नहीं होने दिया। इससे पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम महज 111 रन ही बना पाई थी। हर्षित ने 3 विकेट लिए थे। लेकिन गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर पंजाबी दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। पंजाब ने यह आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टोटल बचाया है।