कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बृहस्पतिवार को रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच को बाद में कराने का फैसला किया है जिसकी तारीख की घोषणा आगे की जाएगी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पीसीबी को यह फैसला करना पड़ा। पिंडी स्टेडियम में आयोजित की जा रही टी20 लीग अपने अंतिम चरण में है जिसमें छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं।
क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी हितधारकों के परामर्श से आज रात पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाले पीएसएल मैच को किसी अन्य तारीख में करने का फैसला किया है। पीसीबी संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर करेगा।'
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं। ये हमले पहलगाम में हुए हमले के जवाब में किए गए जिसमें 26 लोग मारे गए थे।