Sports

नई दिल्ली : भारत के पृथ्वीराज टोन्डाईमान ने फ़िनलैंड के लाहिति में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन चौथे और अंतिम चरण के टूर्नामेंट में गुरूवार को पुरुष ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफायर के पहले दिन 47 का स्कोर किया और वह छठे स्थान के बाद सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। प्रतियोगिता में अगले एक सप्ताह में पांच फाइनल होंगे जिसमें 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए आठ कोटा स्थान दांव पर होंगे। 

पृथ्वीराज के 22 और 25 के राउंड रहे। इस स्पर्धा में तीन और क्वालीफाइंगराउंड होंगे और फाइनल शनिवार को होगा। कीनन चेनाई 45 के स्कोर के साथ 43वें स्थान पर हैं जबकि मानवजीत सिंह संधू स्पर्धा को पूरा नहीं कर पाए। माल्टा के विलियम चेटकटी 48 के स्कोर के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। महिला ट्रैप स्पर्धा में शगुन चौधरी दो राउंड में 44 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर हैं जबकि सीमा तोमर 40 के स्कोर के साथ 35वें और मनीषा कीर 36 के स्कोर के साथ 54वें स्थान पर हैं। महिला ट्रैप का फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।