खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज दम नहीं दिखा पाए। प्रत्येक मैच में 250 से ज्यादा रन बनाने का दावा करने वाले खिलाड़ी वीरवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साधारण गेंदबाजी क्रम के आगे 190 रन ही बना पाए। टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जल्द आऊट हो गए। ट्रेविस हेड ने 47 तो हेनरिक क्लासेन ने 26 रन बनाए। लेकिन मैच में सबसे ज्यादा बात क्लासेन के रन आऊट को लेकर हुई। क्लासेन रन आऊट के मामले में बदकिस्मत रहे।
दरअसल हुआ यूं कि क्लासेन लगातार अच्छी हिटिंग कर रहे थे। प्रिंस यादव गेंदबाजी करने आए तो क्लासेन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे। नितीश रेड्डी ने जोरदार शॉट खेला जो यादव के हाथ पर लगा और स्टंप पर जा लगा। गेंद इतनी तेजी से आकर प्रिंस के पैर पर लगी कि वह जख्मी हो गए। जब सभी खिलाड़ी क्लासेन के रन आऊट का जश्न मना रहे थे तो प्रिंस जमीन पर बैठे अपने हाथ को पकड़े हुए थे। ऐसा लगा कि उनके हाथ पर गेंद जोर लगने के बाद उनके पांव से टकराती हुई विकेट पर जा लगी। क्योंकि नॉन स्ट्राइक एंड पर क्लासेन क्रीज से बाहर थे तो ऐसे में वह रन आऊट माने गए।
देखें वीडियो का LINK
हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 तो निकोल्स पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। लेकिन फिर लगातार गिरे विकेट के कारण मैच रोचक हो गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव