Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस पैरालंपिक खेलों ने प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया। 23 वर्षीय प्रीति पाल ने 100 मीटर टी35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया। 

इससे पहले अवनि लेखरा शुक्रवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) स्पर्धा में जीत के साथ दो पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। वहीं इसी प्रतियोगिता में उनकी हमवतन मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। 

प्रीति का कांस्य पेरिस पैरालिंपिक में पैरा-एथलेटिक्स से भारत का पहला पदक है। चीन की झोउ जिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत जीता। टी35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं। 

ये भी पढ़ें : अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, पैरालंपिक खेलों में दो Gold Medal जीतने वाली पहली भारतीय बनीं