Sports

 पुणे: भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने मंगलवार को यहां तीसरे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में जर्मनी के यानिक मेडेन को सीधे सेटों में हराया।

गुणेश्वरन ने धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में 7-6 (7-4), 7-6 (7-5) से जीत दर्ज की। दोनों सेट टाईब्रेकर में खिंचे। स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे को हालांकि चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली के खिलाफ सीधे सेटों में 2-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी।

NO Such Result Found