Sports

खेल डैस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट में दूसरे सेमीफाइनल में विंडीज प्लेयर दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकाल लिया। विंडीज टीम जब पहले खेलने उतरी थी तो वह 14 ओवर में 108 रन ही बना पाई थी। इसके बाद रामदीन ने 22 गेंदों पर ही अर्धशतक बनाकर टीम स्कोर 179 तक पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन ने मैच से पहले सुबह ही एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पंत की जिस तरह की शैली है, इसी कारण वह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

 


जारिए क्या कहा था रामदीन ने 
मास्टर्स लीग खेल रहे दिनेश रामदीन ने माना कि ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं उसे देखते हुए वह दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ऋषभ पंत दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, वह अद्वितीय है। रामदीन ने कहा कि एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के लिए मानदंड बदल दिए। पहले विकेटकीपर केवल विकेटकीपर ही होते थे लेकिन अब क्रिकेट ने काफी विकास किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका का भी विस्तार हुआ है। इसकी शुरुआत एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों से हुई, जिन्होंने बल्लेबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्विंटन डिकॉक, ब्रेंडन मैकुलम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर की भूमिका को नए मुकाम पर पहुंचाया।

 

 

विंडीज मास्टर्स की ऐसी रही पारी
विंडीज की शुआत खराब रही। क्योंकि पहले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद पर्किन्स ने 30 गेंदों पर 24, लिंडल सिमंस ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। एक छोर संभाले खड़े ब्रायन लारा ने 33 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। इस दौरान चैडविक वाल्टन ने 20 गेंदोंपर 30 रन बनाए। विंडीज को असली सहारा रामदीन ने ही दिया। उन्होंने आते ही बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए और स्कोर 179 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका ने मजबूत शुरूआत की। लेकिन टीनू बेस्ट ने विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में वापसी करा दी और मुकाबला रोचक कर दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका मास्टर्स :
कुमार संगकारा (विकेटकीपर/कप्तान), असेला गुणरत्ने, उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, इसुरु उदाना, चतुरंगा डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल
वेस्टइंडीज मास्टर्स : ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), एशले नर्स, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल