Sports

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भारत के डी गुकेश नें मेजबान देश चेक गणराज्य के थाई डान वांन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और इसके साथ ही वह एक बार फिर लाइव विश्व रैंकिंग में टॉप 10 के करीब पहुँच गए है । गुकेश नें काले मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपनिंग में हटकर खेलते हुए एक मजबूत शुरुआत की और 52 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।

दिन की दूसरी जीत रही ईरान के परहम मघसूदलू ने नाम रही जिन्होने भारत के आर प्रज्ञानन्दा के खिलाफ एक बेहद उतार चढ़ाव वाली बाजी अपने नाम की । अन्य मुकाबलों में भारत के विदित गुजराती नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से , जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विन्सेंट केमर नें शीर्ष चेक गणराज्य के खिलाड़ी डेविड नवारा से और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें पोलैंड के माटेस बार्तेल से बाजी ड्रॉ खेली ।

दो राउंड के बाद फिलहाल परहम 2 जीत के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है जबकि भारत के डी गुकेश और अब्दुसत्तोरोव 1.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है ।

PunjabKesari