Sports

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) अप्रैल में होने वाले फीडे कैंडिडैट में पहली बार खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती और डी गुकेश इन दिनो अपनी तैयारियों में व्यस्त है और इसी क्रम में अब यह तीनों खिलाड़ी आज से प्रतिष्ठित प्राग मास्टर्स में खेलते हुए नजर आएंगे ।

चेक गणराज्य में होने वाले प्राग मास्टर्स में 27 फरबरी से 7 मार्च के दौरान दुनिया के 10 खिलाड़ी दमखम लगाते नजर आएंगे । प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश के अलावा जर्मनी के विन्सेंट केमर ,ईरान के परहम मघसूदलू , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट , चेक गणराज्य के डेविड नवारा , पोलैंड के बार्तेल मतेस्ज़ और चेक गणराज्य के थाई दाई वान राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 क्लासिकल राउंड खेलेंगे ।

इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी खुद प्राग पहुँच चुके है ।