Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 का पांचवां मैच कोलकाता नाइट राउडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है और मुंबई की तरफ से 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

PunjabKesari

पोलार्ड से पहले किसी भी खिलाड़ी यहां तक की कप्तान रोहित शर्मा ने भी इतने मैच नहीं खेले हैं। पोलार्ड के अलावा किसी टीम के लिए 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटरों में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मिस्टर आइपीएल सुरेस रैना का नाम आता है। 

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

114 मैच - अंबाती रायुडू 

122 मैच - लसिथ मलिंगा 

136 मैच - हरभजन सिंह 

145 मैच - रोहित शर्मा 

150 मैच - किरोन पोलार्ड 

गौर हो कि पोलार्ड ने 2010 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 149 मैचों में 2773 रन बनाए। हालांकि पोलार्ड का स्कोर कम है लेकिन उनका स्ट्राइकरेट 146.64 का है, जबकि औसत 28.59 की है। पोलार्ड 56 विकेट भी चटका चुके हैं।