Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पीएसएल प्लेयर्स ड्रॉफ्ट 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी व्यवस्था को लेकर पीसीबी ट्रोल हो गया। ड्रॉफ्ट प्रक्रिया को पाकिस्तान सुपर लीग यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया था। इसमें सभी टीमों के मालिक और महत्वपूर्ण प्लेयर भी मौजूद थे। लेकिन प्रोग्राम शुरू होने के कुछ ही समय बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। 

पाकिस्तान सुपर लीग यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुई वीडियो में जब आयोजन 12वें मिनट में पहुंचता है तो पूरी स्टेज पर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ आता है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी स्टेज पर आ जाते हैं। एंकर जैनेब अब्बास अंधेरे में ही अतिथियों को संबोधित करते हुए दिखती हैं।


वीडियो के 11.10 से 18.55 मिनट तक आयोजन स्थल पर अंधेरा दिखता है। वीडियो 54.55 मिनट पर एंकर जैनब खुद मानती दिख रही हैं कि शो के दौरान लाइट बंद थी। एंकर कहती हैं कि तो लाइट आ गई है, आवाज भी आ गई है। जैसा मैंने कहा- आइए सबसे पहले पीएसएल के ड्रॉफ्ट रूल देख लेते हैं। देखें वीडियो-