Sports

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला टीम की दो खिलाड़ी इस महीने के शुरू में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। पाकिस्तान महिला टीम की सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सफेद गेंद की घरेलू श्रृंखला के लिए लगाए गए शिविर से बिना किसी को सूचना के बाहर चली गई थीं, तब यह सड़क दुर्घटना हुई। 

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला टीम की पांच से छह खिलाड़ी दो से आठ अप्रैल तक कराची में लगे शिविर के दौरान टीम प्रबंधन को सूचित किए बिना शाम को बाहर चली गईं। उन्होंने कहा, ‘इसमें वे एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई जिसमें कम से कम दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई और अब उनका उपचार चल रहा है।' 

नकवी ने कहा कि ये आधी टीम थी तो पीसीबी ने इस दुर्घटना और इन खिलाड़ियों के खिलाफ की गई आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों ने जो कुछ किया, वह गलत था इसलिए हमने अब एक पूर्णकालिक सीनियर स्तर का सुरक्षा पुलिस अधिकारी टीम के साथ चौबीस घंटे रहने के लिए नियुक्त किया है।' 

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा क्योंकि एक मुख्य खिलाड़ी फातिमा सना घायल हो गई थीं। हालांकि उन्होंने सना की चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया। लेकिन सना वनडे श्रृंखला के सभी तीन मैच में खेली थीं जो 23 अप्रैल को समाप्त हुए और इसमें पाकिस्तान की टीम 0-3 से हार गयी थी। सना पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के 26 अप्रैल को हुए पहले मैच में भी खेली थीं।