Sports

कराची: तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के (51 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 305 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर सिमट गई और उसे 67 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari
इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पांच विकेट महज 28 रन के स्कोर पर गिर गए। महज 28 रन के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद शेहान जयसूर्या और डासुन शनाका ने बेहद सधी हुई पारी खेल लड़खड़ाती श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 177 रन की मजबूत साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहने तक ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लेगी लेगी लेकिन उस्मान ने विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर जयसूर्या की पारी का अंत कर दिया। जयसूर्या ने 109 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए और अपना शतक लगाने से चूक गए।