Sports

रावलपिंडी : आस्ट्रेलियाई टीम 24 साल में पाकिस्तान में पहली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत बेनो-कादिर ट्रॉफी के लिए खेलकर करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को पुष्टि की कि नई ट्रॉफी दो महान लेग स्पिनरों आस्ट्रेलिया के रिची बेनो और पाकिस्तान के अब्दुल कादिर के नाम से खेली जाएगी।

बेनो की अगुआई वाली आस्ट्रेलिया ने 1959 में पाकिस्तान में अपनी शुरूआती श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने बाद वह काफी मशहूर टीवी कमेंटेटर बन गए थे। कादिर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 45 विकेट झटके थे। 

बेनो की पत्नी डाफने ने पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा कि मैं अब्दुल कादिर के साथ रिकी के नाम की मंजूरी इस ट्राफी के लिए देकर काफी खुश हूं। रिची अब्दुल का बहुत सम्मान करते थे और दोनों ही लेग स्पिनर थे, यह अच्छा जुड़ाव है। दोनों टीमों के कप्तान आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और पाकिस्तान के बाबर आजम ने श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट से दो दिन पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्राफी का अनावरण किया।