Sports

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड ने आखिरकार पाकिस्तान में पहली बार वनडे सीरीज जीत ली है। न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स ने प्रमुख भूमिका निभाई। 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान कराची के मैदान पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 280 रन बनाए थे। जवाब में एक समय 205 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड को फिलिप्स का सहारा मिला जिन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर टीम को 48.1 ओवर में जीत दिला दी।

पाकिस्तान की पहले खेलते हुए शुरूआत खराब रही थी। शान मसूद 0 तो कप्तान बाबर आजम महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 154 रन की पार्टनरशिप की जिसमें रिजवान ने 74 गेंदों में 77 रनों का योगदान दिया। फखर 122 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाने में सफल रहे। मध्यक्रम में आघा सलमान ने 43 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए टिम साऊदी ने 56 रन देकर 3, लॉकी फाग्र्यूसन ने 63 रन देकर 2, बे्रसवेल ने 44 रन देकर 1 तो ईश सोढ़ी ने 50 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन और ड्वेन कॉनवे की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। फिन ने 25 तो कॉनवे ने 52 रन बनाए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने 53 तो डिरेल मिचेल ने 36 गेंदों में 31 रन बनाए।

मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने जिम्मेदारी उठाते हुए 42 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 35 रन देकर दो तो आघा सलमान ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए।