Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर 39 साल (14 अक्तूबर 1981) के हो गए हैं। इस खास दिन पर गंभीर को क्रिकेट जगत, फैंस और बड़ी हस्तियों से बधाईयां और मिल रही हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 टीम का हिस्सा रहे गंभीर को इस खास दिन पर दवदत्त पडिक्कल ने भी बधाई दी है और उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है। 

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर पडिक्कल ने गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, यहां एक किंवदंती है जिसने टीम को अपना सबकुछ दिया और सबसे अधिक आवश्यकता होने पर प्रदर्शन किया। आपकी प्रतिष्ठित कवर ड्राइव मेरी पसंदीदा क्रिकेट की यादों में से हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। 

गंभीर को हमेशा 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान में अपनी मैच विजेता पारी के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने दोनों फाइनल्स मैचों में हाईएस्ट स्कोर भी बनाए थे। गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनके नाम 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। साल 2009 में वह आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाजे गए थे। 

गौर हो कि पडिक्कल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है और काफी फेमस भी हो गए हैं। इस 20 साल के खिलाड़ी ने 7 मैचों में अब तक तीन अर्धशतक ठोक दिए हैं और आईपीएल 2020 में आरसीबी की शानदार शुरूआत का श्रेय इस खिलाड़ी को भी जाता है। आरसीबी ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर है।