Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेंगलुुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने तेज शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। पडिक्कल और विराट कोहली ने बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बना ली है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रन बनाए। 

चेन्नई के खिलाफ सर्वोच्च साझेदारी बेंगलुरु द्वारा

111 - पडिक्कल और कोहली*
109 - गेल और कोहली
103 - डिकॉक और डीविलियर्स

PunjabKesari

इसके साथ ही विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ एक रिकॉर्ड भी बना लिया है। विराट चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। विराट के चेन्नई के खिलाफ 9 अर्धशतक हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा। देखें रिकॉर्ड

चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर

9 - कोहली*
8 - धवन
7 - रोहित
7 - वार्नर
5 - वाटसन

गौर हो कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए आई बेंगलुरु के लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जहां पडिक्कल 70 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं विराट कोहली ने 53 रन की पारी खेली।