Sports

ओस्लो , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) दुनिया का अपनी तरह का पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है । छठे राउंड मे 12 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे भारत के आर प्रग्गानंधा को पोलैंड के विश्व कप विजेता यान डुड़ा से हार का सामना करना पड़ा है ,अपने अधिकतर सभी मुक़ाबले एकतरफा जीतने वाले प्रग्गानंधा को यान डुड़ा से 2.5-0.5 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें इस राउंड मे पिछले राउंड की हार को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की और उन्होने कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ 12 अंक बना लिए बल्कि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर प्रग्गानंधा को दूसरे स्थान पर सरकाते हुए खुद शीर्ष पर काबिज हो गए है । हालांकि समान अंको के चलते अंतिम राउंड मे अभी भी दोनों ख़िताबी दावेदार है , प्रग्गानंधा को सातवे राउंड मे नीदरलैंड के अनीश गिरि से तो कार्लसन को अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव से बाजी खेलना है ।

सातवे राउंड मे वियतनाम के ले कुयांग लिम नें अनीश गिरि को 2.5-0.5 से तो ममेद्यारोव नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को 3.5-2.5 से पराजित किया ।