Sports

मेनोर्का,स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को  मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में शीर्ष वरीयता दी गयी है और उन्होने शुरुआती दो राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत भी कर ली है । अर्जुन नें पहले राउंड में मेजबान स्पेन के लुईस पाबलों और दूसरे राउंड में इज़राइल की  अलीनसब मोबिना को पराजित किया । वैसे 1 मई को होने वाली आगामी शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम के चयन के ठीक पहले अधिकतर भारतीय खिलाड़ी अपनी विश्व रैंकिंग को सुधारने में लगे हुए है । अर्जुन के अलावा इस प्रतियोगिता में निहाल सरीन , डी गुकेश ,अधिबन भास्करन ,रौनक साधवानी ,एसपी सेथुरमन ,आर्यन चोपड़ा नें भी अपने पहले दोनों मुकाबलों की जीतकर अच्छी शुरुआत कर ली है । प्रतियोगिता में 25 देशो के 137 खिलाड़ी भाग ले रहे है । कुल 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 24 अप्रैल को आखिरी मुक़ाबला खेला जाएगा ।