Sports

गॉल (श्रीलंका) : श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट में फॉलोआन के लिए मजबूर न्यूजीलैंड पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 22 रन से की और सुबह के सत्र में पहली पारी के बाकी बचे आठों विकेट गंवा दिए जिससे टीम 88 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर 514 रन से पिछड़ी।


न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (00) का विकेट गंवाकर लंच तक एक विकेट पर तीन रन बनाए। न्यूजीलैंड को स्पिन की अनुकूल गॉल की पिच पर पारी की हार से बचने के लिए 511 रन और बनाने हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड को सबसे बड़ी हार का सामना 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा था जब टीम पारी और 324 रन से हार गई थी। 

 

NZ vs SL 2nd Test, Kane Williamson, Prabath Jayasuriya, cricket news, sports, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट, केन विलियमसन, प्रभात जयसूर्या, क्रिकेट समाचार, खेल

 


श्रीलंका के लिए पहली पारी में प्रबाथ जयसूर्या ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर निशान पेइरिस ने 33 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में लैथम को भी पवेलियन भेजा। जयसूर्या को सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट की उपलब्धि अपने नाम करने के लिए छह विकेट की दरकार है। यह रिकॉर्ड 1896 से इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन के नाम है। 


बहरहाल, न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 41 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे ने 61 तो केन विलियमसन ने 46 रनों का योगदान दिया। क्रीज पर फिलहाल टॉम ब्लंडेल 47 तो ग्लेन फिलिप्स 32 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरे दिन खराब रौशनी के कारण मुकाबला प्रभावित रहा। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड :
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो