Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग के दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 106 रन की शतकीय पारी खेली जिस कारण टीम 286 रन बना सकी और इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य मिला। अश्विन का ये टेस्ट क्रिकेट में 5वां शतक था। लेकिन वह पहले या इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक लगाकर टीम की मुश्किलों को आसान किया हो। अश्विन से पहले भी कई गेंदबाज शतकीय पारी खेल चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में - 

PunjabKesari

जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। मुंबई में साल 2016 में खेले गए इस मैच जयंत ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाए थे। 

अपनी फिरकी से सभी को हैरान कर देने वाले हरभजन सिंह भी शतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 2010 में खेले गए मैच के दौरान दूसरी इनिंग में नाबाद 115 रन बनाए थे। 

अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवर में नाबाद 110 रन बनाए थे। उन्होंने साल 2006 में ये कमाल करते हुए टेस्ट करियर का पहला और एक मात्र शतक ठोका था।

 

अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2002 में लाॅर्ड्स के मैदान में 109 रन की पारी खेली थी और नाबाद वापस लौटे थे।