Sports

ओस्लो , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण में अब टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और आठ राउंड के बाद इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले मेजबान देश के मैगनस कार्लसन एक बार एकल बढ़त पर चल रहे है । आठवें राउंड में प्रज्ञानन्दा के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मैगनस कार्लसन क्लासिकल मुक़ाबला जीत नहीं सके और मुक़ाबला बेनतीजा रहा पर उसके बाद हुए टाईब्रेक में उन्होने जीत दर्ज करते हुए 14.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है , इससे पहले टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में उन्हे प्रज्ञानन्दा से क्लासिकल में हार का सामना करना पड़ा था । वहीं दूसरे स्थान पर चल रहे यूएसए के हिकारु नाकामुरा को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से टाईब्रेक का सामना करना पड़ा तो विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन एक बार फिर टाईब्रेक मुक़ाबला हार गए और उन्हे यूएसए के फबियानों करूआना नें पराजित किया । अब जबकि दो राउंड बाकी है कार्लसन 14.5 , नाकामुरा 13.5 , प्रज्ञानन्दा 12 , अलीरेजा 11 , फबियानों 9 और डिंग 4.5 अंक बनाकर खेल रहे है । महिला वर्ग में वैशाली नें एना मुजयचूक को पराजित करते हुए अपना तीसरा स्थान 11.5 अंक बनाकर कायम रखा है जबकि चीन की जू वेंजून 14.5 अंक और उक्रेन की एना मुजयचूक 13 अंक बनाकर पहले और दूसरे स्थान पर है ।