Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन कप्तान केएल राहुल का यह फैसला गलत साबित हुआ जब उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन पर आउट कर पहला झटका दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंजाब की टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में दूसरा झटका लगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोल्स पूरन इस मैच में बिना गेंद खेले ही शून्य पर आउट हो गए। 

PunjabKesari

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोल्स पूरन और क्रिस गेल के बीच आपसी ताल-मेल की कमी हो गई जिस कारण पूरन बिना गेंद खेले ही आउट हो गए। आईपीएल का यह सीजन पूरन के लिए कुछ खास नहीं रहा और वह पिछली चार पारियों में तीन में 3 शून्य पर आउट हो गए। वहीं पिछली 7 पारियों में पूरन के बल्ले से महज 35 रन बनाएं हैं। देखें आंकड़े -

निकोल्स पूरन इस आईपीएल सीजन में

डायमंड डक ( बिना गेंद खेले शून्य पर आउट)
गोल्डन डक ( पहली गेंद पर शून्य पर आउट)
सिल्वर डक ( दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट)

पूरन की पिछली 7 पारियां

2
22
2

0
9