क्राइस्टचर्च : गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान सूजी बेट्स (47) और ब्रुक हैलीडे (नाबाद 46) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला टीम ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को नौ गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में उसने जॉर्जिया प्लिमर (चार) का विकेट गवां दिया। इसके बाद एम्मा मैकलियोड (11)रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ब्रुक हैलीडे ने कप्तान सूजी बेट्स के साथ पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 15वें ओवर में इनोशी प्रियदर्शनी फर्नांडो ने सूजी बेट्स (46) रन बनाकर आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। हालांकि तक तक न्यूजीलैंड जीत के द्वार तक पहुंच चुकी थी। न्यूजीलैंड ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। ब्रुक हैलीडे (46) और इजी शार्प (आठ)रन बनाकर नाबाद रही।
श्रीलंका की ओर से इनोशी प्रियदर्शनी फर्नांडो, सुगंधिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने पहले ही ओवर में विशमी गुणरत्ने (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद इसके बाद श्रीलंका अंतराल पर अपने तीन और विकेट जल्द ही गवां दिए।
हर्षिता समरविक्रमा (11), चामरी अट्टपटू (23) और कविशा दिलहारी (12) रन बनाकर आउट हुई। एक समय श्रीलंका ने 53 स्कोर पर अपने चार विकेट गवां कर संकट में थी। ऐसे समय में मनुडी नानायक्कारा और नीलक्षिका सिल्वा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांच विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर में मनुडी नानायक्कारा (35) के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी।
इसी ओवर में नीलक्षिका सिल्वा (20) को भी ब्रुक हैलीडे ने आउट कर दिया। श्रीलंका का सातवां विकेट 20वें ओवर में सुगंधिका कुमारी (एक) के रूप में गिरा। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्री इलिंग और जेस केर ने दो-दो विकेट लिये। फ्लोरा डेवोनशायर और ब्रुक हैलीडे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।