Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के 15 वर्षीय प्रग्गानंधा नें पिछले दिनो पोल्गर शतरंज का खिताब जीतकर मेल्टवाटर शतरंज टूर के एनआईसी क्लासिक शतरंज के लिए अपनी जगह तय की थी जहां दुनिया के बड़े दिग्गजों की बीच उन्हे पहली बार खेलने का मिला । टूर्नामेंट के पहले ही दिन उन्होने सभी को प्रभावित करते हुए खेले गए 5 मैच मे दो जीत एक हार और दो ड्रॉ से 3 अंक जुटाकर बेहद शानदार खेल दिखाया दिन की शुरुआत उन्होने पोलैंड के जान डुड़ा को हराकर की उसके बाद इंग्लैंड के जोन्स गाविन और अजरबैजान के ममेद्यारोव से ड्रॉ खेला , अमेरिका के वेसली सो से उन्हे एकमात्र हार का सामना करना पड़ा , हालांकि दिन की सबसे शानदार जीत मिली उन्हे विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रहे रूस के सेरगी कार्याकिन के खिलाफ , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्वीन्स गेंबिट ओपेनिंग मे प्रग्गानंधा नें 53 चालों मे अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत हासिल की । भारतीय ओलंपियाड टीम के कप्तान विदित गुजराती नें पहले दिन एक जीत और चार ड्रॉ से 3 अंक बनाए । पहले दिन के खेल के बाद अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 4 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे फीडे के अलीरेजा फिरौजा और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे , भारत के विदित और प्रग्गानंधा 3 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है ।