Sports

नई दिल्ली : नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने यूएस का वीजा रिजेक्ट होने पर निराश है। दरअसल, संदीप कैरिबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए वीजा लगवाने के लिए यूएस एंबैसी नेपाल में गए थे। वहां, उन्हें तब धक्का लगा जब उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई, लामिछाने ने इस मामले में नेपाल के पीएम और यूएस एंबैसडर नेपाल से मदद मांगी है।
लामिछाने ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर किए एक ट्विट में लिखा है- आज मैं यूएस एंबैसी नेपाल में कैरिबियाई प्रीमियर लीग के लिए अमरीका का वीजा लगवाने के लिए गया था। राष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते और 2016 से पूरी दुनिया में विभिन्न लीग खेलने के कारण मुझे बढ़ा सरप्राइज लगा जब मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया गया।
लामिछाने ने लिखा- मैं हंस रहा हूं और निशब्द भी है यह सब देखकर। मेरे पास सारे डॉक्यूमैंट पूरे थे इसके बावजूद भी यह सरप्राइज मिला। एक स्पोटर््स पर्सन होने के नाते यह मेरे लिए मुश्किल होगा कि मैं वहां जाकर सीपीएल में बारबाडोस ट्रिनिदाद के लिए खेलूं।