Sports

डिंडीगुल : भारतीय ओपनर मुरली विजय (Murali Vijay) पर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने के आरोप में मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। रणजी मैच के पहले दिन विजय ने मैदानी अंपायर के फैसले का विरोध जताया।

मुरली विजय का अंपायर के फैसले का विरोध

यह घटना उस समय की है जब चायकाल से ठीक पहले 70वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और उनकी टीम ने पवन देशपांडे (Pavan Deshpande) के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की जोरदार अपील की थी, लेकिन अंपायर नितीन पंडित ने उसे ठुकरा दिया। अश्विन ने इस फैसले पर निराशा जताई और सभी खिलाड़ी इकठ्ठे हो गए।

मुरली विजय पर जुर्माना

वहीं लेग अंपायर अनिल डांडेकर (Anil Dandekar) निराश मुरली विजय को समझाने का प्रयास करते रहे। इस घटना के बाद तमिलनाडु टीम प्रबंधन ने बताया कि विजय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।