मुंबई : लीग चरण में अब जब सिर्फ दो मैच बचे हैं तब मुंबई इंडियन्स की नजरें सोमवार को यहां फॉर्म में चल रहे गुजरात जाइंट्स के खिलाफ जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग (WPL) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने पर टिकी होंगी। यूपी वारियर्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 12 रन से हराकर इस गत चैंपियन टीम को प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर किया। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और गुजरात जाइंट्स का प्ले ऑफ में जगह बनाना तय हो गया। हालांकि अब भी अंक तालिका में टीमों का स्थान तय नहीं है।
तीसरे WPL का अंतिम चरण ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियन्स का घरेलू मैदान है और उन्होंने 2023 में यहां पहले सत्र का खिताब जीता था। टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी। लीग चरण के अंत में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा और सोमवार और मंगलवार को लगातार दो मैच खेलने वाले मुंबई इंडियन्स का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स से आगे निकलना होगा जो अभी 10 अंक और 0.396 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है।
तालिका में शीर्ष पर रहने से मुंबई इंडियन्स की टीम छह दिन के भीतर चौथा मैच खेलने से भी बच जाएगी जो एलिमिनेटर होगा। यहां की गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में लगातार मुकाबले खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। मुंबई की टीम अभी आठ अंक और 0.267 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम अगर गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपने अंतिम दोनों मैच जीत लेती है तो 12 अंक के साथ शीर्ष पर जगह बना सकती है।
वर्तमान में आठ अंक और 0.334 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात की टीम मुंबई इंडियन्स को हराने पर अधिकतम 10 अंक हासिल कर सकती है जिससे टीम दिल्ली कैपिटल्स के समान अंक बना लेगी। ऐसी स्थिति में नेट रन रेट यह निर्धारित करेगा कि अंक तालिका में टीमों की स्थिति कैसी होगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम बृहस्पतिवार को एलिमिनेटर में भिड़ेंगी जबकि फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। लेकिन मुंबई की राह आसान नहीं होगी क्योंकि जाइंट्स ने लगातार तीन बड़ी जीत दर्ज करके अंतिम तीन में जगह बनाई है।
गुजरात का बल्लेबाजी क्रम एकजुट होकर रन बना रहा है जबकि गेंदबाजों ने भी लय हासिल कर ली है। प्लेऑफ में पहली बार जगह बनाने से भी जाइंट्स की टीम प्रेरित होगी जिन्होंने अपने शुरुआती चार मैच में से तीन गंवाने के बाद जोरदार वापसी की। दूसरी ओर मुंबई ने अब तक छह मैच में से चार जीते हैं जबकि दो गंवाएं हैं। टीम की नजरें एक बार फिर अपने विदेशी सितारों नैट स्काइवर-ब्रंट (309 रन और आठ विकेट), हेली मैथ्यूज (181 रन और नौ विकेट) और अमेलिया केर (10 विकेट) पर टिकी होंगी जिन्हें कप्तान हरमनप्रीत (126 रन) के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
जाइंट्स के लिए बल्लेबाजी क्रम में कप्तान एशले गार्डनर (235 रन, सात विकेट), बेथ मूनी (224 रन) और हरलीन देओल (200 रन) की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें अपने गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला है। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन (132 रन, नौ विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि मौजूदा सत्र में भारत की अनकैप्ड (जिसने सीनियर स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) केशवी गौतम (नौ विकेट) ने काफी प्रभावित किया है। तनुजा कंवर (सात विकेट) ने भी अहम मौकों पर सफलता हासिल की है।
टीम इस प्रकार हैं :
मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हेली मैथ्यूज, जिंतिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नेदिन डि क्लर्क, नैट स्काइवर-ब्रंट, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमालिनी, यस्तिका भाटिया, पारुणिका सिसोदिया, सेइका इशाक और शब्निम इस्माइल।
गुजरात जाइंट्स : एशले गार्डनर (कप्तान), लॉरा वोलवार्ट, भारती फुलमाली, फोबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।
समय : मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।