Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले 14 दिन के अनिवार्य इसोलेशन के कारण बीसीसीआई वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की तरह ही बड़ी टीम भेजने के लिए बाध्य हो सकता है। प्रसाद के अनुसार अच्छा यही होगा कि कम से कम 26 सदस्यीय मजबूत टीम आस्ट्रेलिया भेजी जाए जहां भारत और ‘ए' टीमों को एक महीने के लिए एक साथ रखा जा सकता है।' 

PunjabKesari
दरअसल, फरवरी तक चयन समिति प्रमुख रहे प्रसाद ने कहा, ‘टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों के पास युवाओं को देखने का मौका होगा जो टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।' उन्होंने कहा, ‘इस प्रक्रिया में, आप इन खिलाड़ियों पर निगरानी भी रख सकते हो जो भविष्य में विभिन्न स्थानों के लिए संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं।' इस 26 खिलाड़ियों की टीम से सुनिश्चित होगा कि भारत को दो ग्रुप में विभाजित किया जा सकता है और इसोलेशन समय के दौरा एक अभ्यास मैच खेला जा सकता है। 

PunjabKesari
प्रसाद ने आगे कहा, ‘कोविड के कारण हम नेट गेंदबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते तो बड़े दल के साथ जाना आदर्श स्थिति होगी क्योंकि इससे हम सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं क्योंकि वे जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होंगे।' उन्होंने कहा, ‘अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो इस दल में खिलाड़ियों को चुना जा सकता है क्योंकि वे अनिवार्य पृथकवास समय बिता चुके होंगे।' प्रसाद का मानना है कि यह मुख्य टीम के लिए अच्छी तैयारी होगी क्योंकि पहली पसंद वाले बल्लेबाजों के पास गेंदबाजी अभ्यास के लिए कई गेंदबाज होंगे। 

ओपनर्स- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल

मिडिल ऑर्डर बैट्समैन- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर  पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा

स्पिनर्स- आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, कुलदीप यादव

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या

तेज गेंदबाज- ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, नवदीप सैनी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर

(लिमिटेड ओवर क्रिकेट के गेंदबाज- दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या)