Sports

इंदौर : इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के चार विकेट झटक कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके नजरिये से 34 वर्षीय गेंदबाज टखने की चोट से उबरने के बाद फिट होकर बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रहा है। पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की।

 

Mohammed Shami, cricket news, Ranji Trophy, IND vs AUS, cricket news, मोहम्मद शमी, क्रिकेट समाचार, रणजी ट्रॉफी, IND vs AUS, क्रिकेट समाचार


बंगाल के कोच शुक्ला ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि शमी ने एक साल के बाद मैदान पर बहुत अच्छी तरह वापसी की है। उनकी प्रतिभा और समर्पण अद्भुत है। पता ही नहीं चल रहा है कि वह साल भर बाद मैदान पर लौटे हैं। यही एक बड़े खिलाड़ी की निशानी होती है कि वह खुद को हर माहौल के मुताबिक ढाल लेता है। उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटर शमी से प्रेरणा ले सकते हैं कि चोट और सर्जरी के बाद भी बढ़िया प्रदर्शन के साथ वापसी की जा सकती है।


शुक्ला ने कहा कि मेरे हिसाब शमी फिट हैं और अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मध्यप्रदेश की दूसरी पारी में भी वह शानदार गेंदबाजी करेंगे। रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम को उनकी सेवाएं मिल सकती हैं। इस बीच, शमी की शानदार वापसी से उनके प्रशंसक खुश हैं। होलकर स्टेडियम में 34 वर्षीय खिलाड़ी की गेंदबाजी के गवाह बने विश्रुत झा ने कहा कि शमी की गेंदबाजी में बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को बहुत ज्यादा आत्मविश्वास नजर आ रहा था। उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।