Sports

कोलकाता : भारतीय टीम और किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि लगभग ढाई महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बिल्कुल सही टूर्नामेंट है। आईपीएल के 10 नवंबर को खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहीं से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से होने की उम्मीद है, जिसके बाद टेस्ट और फिर एकदिवसीय श्रृंखलांए खेली जाएंगी।

हमारा शरीर और खेल लय में 

Mohammed Shami, Cricket Busy schedule, IPL, Australia tour, Cricket news in hindi, sports news, Shami, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा- यह अच्छा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। इससे दौरा शुरू होने से पहले हमारा शरीर और खेल लय में होगा। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा था। मेजबान टीम हालांकि तब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेल रही थी, जो गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे। इस बार दोनों चयन के उपलब्ध रहेंगे जिससे श्रृंखला के और अधिक रोमांचक होने की संभावना है। शमी ने कहा कि सबका ध्यान उस दौरे पर है।

ज्यादा यात्रा नहीं करनी होगी यह है फायदा

शमी बोले- यह बेहतर है कि हम एक बड़ी श्रृंखला से पहले आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल के अलावा, हर किसी का ध्यान उस दौरे (आस्ट्रेलिया) पर है। उस श्रृंखला के बारे में बहुत बातें हो रही हैं। हमारे बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी। भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों में होगा। शमी ने कहा कि खिलाडिय़ों के नजरिए से यह कम थकाऊ होगा क्योंकि कम यात्रा करनी होगी। उन्होंने कहा- हां लगातार मैच और अभ्यास से थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन यह छोटा प्रारूप है ऐसे में शारीरिक रूप से ज्यादा कार्यभार नहीं बढ़ेगा। इस बार ज्यादा यात्रा भी नहीं करनी होगी। जब अबुधाबी में मैच होगा तो बस से लगभग दो घंटे की यात्रा करनी होगी।

मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं

Mohammed Shami, Cricket Busy schedule, IPL, Australia tour, Cricket news in hindi, sports news, Shami, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020
पिछले सत्र में टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे आर अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुडऩे के कारण शमी की जिम्मेदारी बढ़ेगी और वह इस चुनौती के लिए तैयार है। भारत के लिए 49 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा- मैं हमेशा अपनी भूमिका निभाने और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मैं स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करूंगा। जाहिर तौर पर टीम का प्रमुख गेंदबाज होने के नाते, मेरी जिम्मेदारी अहम विकेट चटकाकर टीम को बड़ी राहत दिलाने की होगी। 

कुंबले के साथ हैं अच्छे संबंध 

किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले पर शमी ने कहा- मेरे कुंबले के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा- कोच के साथ एक अच्छा संबंध, तालमेल होना बहुत जरूरी है। आप चीजों को स्पष्ट रूप से समझा सकते हैं और यह सब अच्छी समझ के बारे में है। शमी भारत में लॉकडाउन के दौरन अपने फार्म हाउस में अभ्यास कर रहे थे। टीम ने गुरुवार को अभ्यास मैच खेला था और शमी का मानना है कि सभी लय हासिल कर रहे है।

हम वैसे ही खुश जैसे चॉकलेट की दुकान में बच्चा

Mohammed Shami, Cricket Busy schedule, IPL, Australia tour, Cricket news in hindi, sports news, Shami, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi, IPL Update News, IPL News Today, Indian Premier League 2020, इंडियन प्रीमियर लीग 2020, आईपीएल 2020
उन्होंने कहा- हमें क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। हर किसी की खुशी वैसी थी जैसा कि चॉकलेट की दुकान में बच्चों की होती है। गुरुवार को हमारा एक अभ्यास मैच था, मैंने किसी परेशानी का सामना नहीं किया। हर कोई लय में लौट रहा है। मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ (क्योंकि मैं अपने फार्महाउस पर गेंदबाजी कर रहा था)। इस दौरान बेटी आइरा की बात आने पर शमी भावुक हो गए। उनकी बेटी अपनी मां और शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है। उन्होंने कहा- मैं लॉकडाउन में उससे नहीं मिल पाया। वह तेजी से बड़ी हो रही है। मुझे उसकी कमी महसूस होती है।