Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के सबसे मजबूत फील्डर्स में से एक रहे मोहम्मद कैफ अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पत्नी संग पहुंचे। कैफ ने पार्टी की कुछेक फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके शेयर होते ही क्रिकेट फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई। फैंस इसलिए उत्साहित थे क्योंकि फोटोज में नजर आ रही कैफ की पत्नी पूजा बेहद ग्लैमरस आऊटफिट में नजर आ रही थी। वहीं, इन्हीं फोटोज में जब फैंस को श्रेयस अय्यर दिखे तो कैफ भाई को नसीहतों भरे कई मैसेज क्रिकेट प्रशंसक ने भेज दिए। पार्टी में कैफ जहां ग्रे कलर की टी शर्ट और ब्लैक जींस में दिख रहे थे तो वहीं, उनकी पत्नी ने ब्राऊन कलर की ड्रैस ब्लैक हाई हील के साथ पहन रखी थी। बहरहाल, देखें फोटोज पर आए कमेंट्स- 

टीम इंडिया के सबसे मजबूत फील्डर्स में से एक रहे मोहम्मद कैफ अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पत्नी संग पहुंचे। कैफ ने पार्टी की कुछेक फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके शेयर होते ही क्रिकेट फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई। फैंस इसलिए उत्साहित थे क्योंकि फोटोज में नजर आ रही कैफ की पत्नी पूजा बेहद ग्लैमरस आऊटफिट में नजर आ रही थी। वहीं, इन्हीं फोटोज में जब फैंस को श्रेयस अय्यर दिखे तो कैफ भाई को नसीहतों भरे कई मैसेज क्रिकेट प्रशंसक ने भेज दिए।

 

PunjabKesari

 

काफी अच्छे फ्रेंड हैं श्रेयस और कैफ
कम लोगों को पता है कि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद कैफ लंबे समय से गहरे दोस्त है। दोनों एक दूसरे की बहुत इज्ज्त भी करते रहे हैं। कैफ अक्सर श्रेयस के टीम इंडिया में न होने को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। दोनों को कई पार्टीज में भी अक्सर साथ हैंगआऊट करते हुए देखा गया है। श्रेयस फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में एक्टिव है जिसमें वह मुंबई को आगामी दौर में बतौर कप्तान पहुंचा चुके हैं। वह पिछले साल ईरानी कप, रणजी ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपनी कप्तानी में मुंबई को जितवा चुके हैं। 

 

Mohammed Kaif, Pooja yadav, Kaif Wife Pooja Yadav, Shreyas Iyer with Mohammed kaif wife, मोहम्मद कैफ, पूजा यादव, कैफ पत्नी पूजा यादव, मोहम्मद कैफ पत्नी के साथ श्रेयस अय्यर

 

Mohammed Kaif, Pooja yadav, Kaif Wife Pooja Yadav, Shreyas Iyer with Mohammed kaif wife, मोहम्मद कैफ, पूजा यादव, कैफ पत्नी पूजा यादव, मोहम्मद कैफ पत्नी के साथ श्रेयस अय्यर

 

 

Mohammed Kaif, Pooja yadav, Kaif Wife Pooja Yadav, Shreyas Iyer with Mohammed kaif wife, मोहम्मद कैफ, पूजा यादव, कैफ पत्नी पूजा यादव, मोहम्मद कैफ पत्नी के साथ श्रेयस अय्यर

 

रोचक है दोनों की लव स्टोरी
मोहम्मद कैफ और पूजा यादव की लव स्टोरी दिलचस्प है। कैफ को नोएडा की रहने वाली जर्नलिस्ट पूजा यादव से प्यार हो गया था। दोनों अलग-अलग धर्म के थे। फिर भी एक-दूसरे से शादी की। कैफ और पूजा कुछ म्युचल फ्रेंड्स के जरिये 2007 में एक पार्टी में मिले थे। पूजा उस वक्त एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थीं। दोनों ने पहली मुलाकात में आपसी जुड़ाव महसूस किया और इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के संपर्क में रहने का फैसला किया।

Mohammed Kaif, Pooja yadav, Kaif Wife Pooja Yadav, Shreyas Iyer with Mohammed kaif wife, मोहम्मद कैफ, पूजा यादव, कैफ पत्नी पूजा यादव, मोहम्मद कैफ पत्नी के साथ श्रेयस अय्यर

मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया. कैफ और पूजा ने 26 मार्च 2011 को एक अंतरंग समारोह में शादी की, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। कैफ के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का जन्म कबीर का जन्म 28 फरवरी 2012 में हुआ। जबकि अप्रैल 2017 में बेटी इवा का जन्म हुआ।