Sports

नई दिल्ली : भारतीय एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहना चाहिए, बार-बार मौका नहीं मिलता। दरअसल, मिताली महिलाओं पर आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान बोल रही थी। इस दौरान उनपर बन रही बायोपिक पर भी सवाल किए। मिताली ने बेबाकी से फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के साथ बॉन्डिंग पर बातें कीं।

Mithali Raj, Bollywood Actress Taapsee Pannu, Taapsee Pannu, Mithali Raj Biopic Shabbash Mithu, cricket news in hindi, sports news, Team india

तापसी पन्नू के बारे में मिताली ने कहा- तापसी बहुत जिंदादिल और बातूनी है। उनके पास वह साहस है। मैंने उनसे कहा कि मुझे थोड़ा समय दीजिए, मुझे आराम करने दीजिए, मैं आपकी मदद करूंगी। अभिनय आपका पेशा है और यह स्वाभाविक रूप से आएगा। आपको जो कुछ सीखना है, वह कवर ड्राइव है। लोग आपके कवर ड्राइव को मेरे कवर ड्राइव से जोड़ कर देखेंगे। ऐसे में आपको कड़ी मेहनत करनी है।

Mithali Raj, Bollywood Actress Taapsee Pannu, Taapsee Pannu, Mithali Raj Biopic Shabbash Mithu, cricket news in hindi, sports news, Team india

मिताली ने इस दौरान क्रिकेट के कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा- 2018 विश्व कप के दौरान एंटीगा मैच में नहीं शामिल किए जाने के बाद मैं काफी निराश थी। लेकिन यह प्राय: सभी खिलाडिय़ों के साथ होता है। मैं पहली इंसान नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ है। यह टीम की संरचना पर निर्भर करता है और कप्तान व कोच अंतिम एकादश का निर्णय लेते। लेकिन मुझे लगता है कि अगर हम उस मैच को जीतते, तो हमारे पास फाइनल खेलने का मौका हो सकता है। मेरा उद्देश्य है कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को बाहर लाया जाए ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते।