Sports

पुअर्तो वालार्ता : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 73 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि के मेक्सिको ओपन के पहले दौर के अंत में बोगी के बावजूद तीन अंडर 68 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की। लाहिड़ी ने 10वें होल से शुरूआत करने के बाद चार बर्डी लगायी और एक बोगी कर बैठे। भारत के अन्य गोल्फरों में अर्जुन अटवाल ने दो ओवर 73 का कार्ड खेला जिन्होंने 10वें होल से डबल बोगी से शुरूआत की। अटवाल ने लंबे ब्रेक के बाद पिछले हफ्ते ही न्यू ओरलियंस में वापसी की थी।

NO Such Result Found