Sports

नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैंपियन भारत की स्टार मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए और एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खेल, बॉलीवुड, उद्योग और राजनीति जगत की कई हस्तियां सामने आई हैं और इन लोगों ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने का ऐलान किया है। इस कड़ी में मैरीकॉम ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और सांसद निधि से एक करोड़ रुपये और अपने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है। 

गौर हो कि विश्व भर में कोरोना वायरस के कारण 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7.23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत की बात की जाए तो इस वायरस से मरने वालों की संख्या 29 पहुंच गई है जबकि 1100 के करीब लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। 

NO Such Result Found