Sports

खेल डैस्क : अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान खींचने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर महेश थीक्षाना ने शादी कर ली है। आईपीएल में महेश थीक्षाना की शुरूआत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हुई थी। इस साल वह आईपीएल 2025 में  राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। बहरहाल, खबर है कि महेश थीक्षाना ने एयर होस्टेस अर्थिका योनाली से शादी कर ली है। थीक्षाना ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ कुछ फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके चेहरे पर खुश साफ देखी जा सकती है। 

 

 

 

कौन हैं अर्थिका योनाली?
अर्थिका योनाली एक प्रसिद्ध क्रिकेटर की प्रेमिका से कहीं अधिक हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर डाली फोटोज से ज्ञात होता है कि वह एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम करती रही हैं। अर्थिका ने एयर होस्टेस की जर्सी में एक फोटो अपलोड की है जिसकी कैप्शन में उन्होंने अपना सपना पूरा होने की बात कही है। इस पोस्ट पर थीक्षाना ने भी उन्हें बधाई दी है। अर्थिका का इंस्टाग्राम अकाऊंट देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी निजता को महत्व देती हैं। हाई-प्रोफाइल एथलीट से संबंध होने के बावजूद वह लो प्रोफाइल रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रहती है। उनकी इंस्टग्राम पर थीक्षाना के साथ ही ज्यादातर फोटोज हैं।

 

 

Mahesh Theekshana, Mahesh Theekshana married, Mahesh Theekshana weds Arthika Yonali, arthika yonali

 

बीते दिनों थीक्षाना ने ली थी हैट्रिक
थीक्षाना ने बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हैट्रिक लेकर भी चर्चा बटोरी थी। हैमिल्टन के मैदान पर बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 113 रनों से जीत मिली थी। इस मैच में स्पिनर महेश थीक्षाना ने हैट्रिक लेकर घरेलू टीम को 37 ओवर में 255 रन पर रोका था। जवाब में मेहमान टीम 30.2 ओवर में 142 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने सीरीज का आखिरी वनडे जीता और सीरीज 2-1 से समाप्त की थी।