Sports

हॅम्बर्ग ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) पूरी दुनिया में शतरंज टूर्नामेंट भी अन्य खेलो की तरह बंद हो गए है पर शायद यह दुनिया का एकमात्र ऐसा खेल है जो इंटरनेट और ऑनलाइन के समय की इस दुनिया में अभी भी सक्रिय नजर आ रहा है । अभी कुछ दिन पहले ही भारत में चेसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट में कई दिग्गज नजर आए है तो अब दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन टूर्नामेंट की घोषणा खुद मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें कर दी है । दो सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की कुल पुरूष्कार राशि 2,50,000 डॉलर होगी मतलब 1 करोड़ 75 लाख यह किसी भी ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि है । बड़ी बात यह की मेगनस कार्लसन खुद इसमें खेलेंगे और उनके अलावा 7 अन्य बड़े ग्रांड मास्टर इसमें खेलते नजर आएंगे हालांकि अभी अन्य सात नामों की घोषणा नहीं की गई है । प्रतियोगिता का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार होगा – 8 खिलाड़ी पहले राउंड रॉबिन आधार पर 7 राउंड खेले जाएँगे , हर राउंड में 4 रैपिड मैच होंगे और जीतने वाले को 3 अंक मिलेंगे और चार रैपिड के बाद परिणाम ड्रॉ रहा तो अरमागोदेंन ब्लिट्ज़ से परिणाम निकाला जाएगा । राउंड 7 के बाद शीर्ष 4 खिलाड़ी सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल के प्ले ऑफ खेलेंगे ।