Sports

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए इस सीजन में रन तो जरूर आ रहे हैं लेकिन कई मौके ऐसे भी बन रहे हैं जब वह खाता तक खोलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। टूर्नामेंट में दो बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके केएल राहुल के लिए शनिवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा। पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ मैच में वह डायमंड डक का शिकार हो गए। मैच की पहली ओवर में जब केएल राहुल नॉन स्ट्राइक एंड पर थे तो एक रन लेते वक्त श्रेयस अय्यर ने रन आऊट कर दिया। ऐसे में राहुल गोल्डन डक (बिना एक भी गेंद खेले) होकर ही पवेलियन लौट गए। देखें वीडियो-

केएल राहुल के इस सीजन में डक
0(1) बनाम गुजरात, वानखेड़े
0(1) बनाम राजस्थान, वानखेड़े
0(0) बनाम कोलकाता, पुणे
राहुल पिछले दोनों मैचों में जब शून्य पर आऊट हुए लखनऊ को हार झेलनी पड़ी थी। 

LSG vs KKR, KL Rahul, Diamond Duck, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, cricket news in hindi, केएल राहुल, डायमंड डक, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, क्रिकेट समाचार हिंदी में

मैच की बात की जाए तो केएल राहुल के शून्य पर आऊट होने के बाद उनके साथ डिकॉक ने पारी को संभाला। डिकॉक ने 50 तो दीपक हुड्डा ने 41 रन बनाए। मध्यक्रम में क्रुणाल पांड्या ने 25, आयुष बदोनी ने 15, अंत के ओवरों में स्टोइनिस ने 14 गेंदों में 28 तो होल्डर के 13 रनों की बदौलत लखनऊ 176 रनों तक पहुंच गया।