Sports

एम्स्टर्डम ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड शतरंज में वापसी की है । क्लासिकल शतरंज से लंबे समय से दूर आनंद लगातार विश्वस्तर पर रैपिड शतरंज में नजर आ रहे है और इस बार वह लेवीटोव इंटरनेशनल शतरंज में दुनिया के नौ अन्य खिलाड़ियों के साथ डबल राउंड रॉबिन आधार पर कुल 18 राउंड का टूर्नामेंट खेल रहे है । फिलहाल दो दिन के बाद कुल 9 राउंड खेले जा चुके है और आनंद 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है । नौ राउंड में आनंद नें अभी तक सिर्फ एक मुक़ाबला हारा है जबकि तीन जीत और पाँच ड्रॉ के शानदार परिणाम हासिल किए है । आनंद नें इस दौरान सबसे आगे चल रहे यूएसए के लेवोन अरोनियन और वेसली सो , रूस के यान नेपोमनिशी को पराजित किया है जबकि अजरबैजान के ममेद्यारोव , रूस के डेनियल डुबोव ,ब्लादिमीर क्रामनिक , इज़राइल के बोरिस गेलफंड और रूस के पीटर स्वीडलर से बाजी ड्रॉ खेली है , उन्हे एकमात्र हार रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से मिली । फिलहाल नेपोमनिशी और ग्रीसचुक 6 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है ।