Sports

चेसबेस इंडिया कोरना पीड़ित सहायता शतरंज में विदित होंगे टॉप सीड 
मुंबई ( निकलेश जैन ) कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के उद्देश्य से सहायता राशि जमा करने के लिए आयोजित किए जा रहे चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजारती टॉप सीड होंगे साथ ही वह अपने मैच का लाइव प्रसारण भी करेंगे और उससे भी सहायता राशि जमा करेंगे । 9 अप्रैल को 9 राउंड में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में ऑनलाइन प्ले चेस सर्वर पर अब तक भारत के कई बड़े शतरंज खिलाड़ी अपने नाम दर्ज कर चुके है । प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाड़ी अपने अपने स्तर पर राशि दान कर रहे है । अब तक भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता ,नीलोत्पल दास ,दिव्येंदु बरुआ ,श्रीनाथ नारायनन ,मघेश चंद्रन ,अंकित राजपारा ,आरआर लक्ष्मण ,जीए स्टेनी जैसे पुरुष खिलाड़ी तो तानिया सचदेव ,निशा मोहता ,पद्मिनी राऊत जैसी शीर्ष महिला खिलाड़ी भी खेल रही है ।