Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) लिजेंड्स ऑफ चैस इंटरनेशनल ऑनलाइन चैंपियनशिप के पाँच राउंड खेले जा चुके है और अब तक यह प्रतियोगिता भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हो रही है और ऐसा पहली बार है की किसी भी फॉर्मेट मे आनंद को लगातार इतनी बार हार का सामना करना पड़ा हो । विश्वनाथन आनंद अब तक रूस के पीटर स्वीडलर ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और हंगरी के पीटर लेको से पराजित हो चुके है हालांकि  बड़ी बात यह की वह शायद ये सभी मुकाबलों मे वह बेहतर स्थिति मे थे  पर सही समय मे बेहतर चाल खोजने मे नाकामयाब रहे । पांचवे राउंड मे हंगरी के पीटर स्वीडलर के खिलाफ विश्वनाथन आनंद नें चार रैपिड के मुकाबलों मे पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की जबकि दूसरे मुक़ाबले मे जीत के बेहद करीब हो कर भी मुक़ाबला ड्रॉ हुआ । तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि चौंथे  मुक़ाबले मे बड़ी गलती के चलते आनंद मैच हार गए और अंततः स्कोर 2-2 हो गया और इसके बाद खेले गए टाईब्रेक मे आनंद समय के चलते हार गए और पीटर राउंड जीतने मे सफल रहे ।

 फिलहाल 5 राउंड के बाद नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाची 14 अंक के साथ पहले ,रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक 9 अंक और पीटर स्वीडलर 8 अंक पर , नीदरलैंड के अनीश गिरि 8 अंक ,इज़राइल के बोरिस गेलफंड 6 अंक ,उक्रेन के वेसली इवांचुक 5 अंक ,हंगरी के पीटर लेको 4 अंक ,चीन के डिंग लीरेन 3 अंक तो विश्वनाथन आनंद 2 अंको पर  क्रमशः दूसरे से लेकर दसवें स्थान तक बने हुए है ।