Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) पिछले दस दिनो से  चल रहे  मेगनस कार्लसन लीग के आखिरी पड़ाव लिजेंड्स ऑफ चैस इंटरनेशनल शतरंज के प्ले ऑफ चरण में पहुँचने वाले खिलाड़ी तय हो गए है । भारत के 5 बार के विश्वनाथन आनंद अपने खराब प्रदर्शन के चलते पाँच  अन्य खिलाड़ियों रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक ,हंगरी के पीटर लेको ,उक्रेन के वेसली इवांचुक ,इज़राइल के बोरिस गेलफंड ,चीन के डिंग लीरेन के साथ टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में नहीं पहुँच सके है । जबकि विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसान ,रूस के इयान नेपोंनियची ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और रूस के पीटर स्वीडलर शीर्ष 4 में शामिल होकर एक दिन के विश्राम के बाद प्ले ऑफ मुक़ाबले खेलेंगे ।

PunjabKesari

अंतिम राउंड में विश्वनाथन आनंद एक बार फिर टाईब्रेक मुक़ाबले में पराजित हो गए । उक्रेन के वेसली इवांचुक के खिलाफ उन्होने चारी रैपिड बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और 2-2 के स्कोर के बाद अरमगोदें टाईब्रेक में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता में आनंद सिर्फ 7 अंक जुटा सके और सिर्फ हंगरी के 6 अंक बनाने वाले पीटर लेको से आगे रहे । उम्मीद है की आनंद ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में अपनी लय पा लेंगे

PunjabKesari

प्ले ऑफ सेमी फाइनल में मेगनस कार्लसन पीटर स्वीडलर से तो अनीश गिरि नेपोंनियची से मुक़ाबला खेलेंगे ।