Sports

खेल डैस्क : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तहत इंडियन कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर ली। पहले खेलने उतरी इंडियन कैपिटल्स ने विंडीज ऑलराऊंडर एश्ले नर्स के 43 गेंदों में शतक की बदौलत 179 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी गुजरात जायंट्स ने केविन ओ ब्रायन के 106 रनों की बदौलत 18.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रायन ने 61 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। 

 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022, इंडियन कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, केविन ओ ब्रायन, Legends League Cricket 2022, Indian Capitals, Gujarat Giants, Kevin O'Brien

 

इससे पहले विंडीज के एश्ले नर्स ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए महज 43 गेंदों में 103 रन ठोक दिए थे। एश्ले जब क्रीज पर आए थे तब इंडियन कैपिटल्स का स्कोर 6.2 ओवर में 34 रन पर 4 विकेट था। उन्होंने  आते ही बड़े शॉट लगाए और गुजरात जायंट्स के लगभग सभी गेंदबाजों की क्लास ली। नर्स ने अपनी 103 रन की पारी के दौरान 8 चौके और 9 छक्के लगाए। 

 

नर्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन ने 31 तो लियाम प्लंकेट ने 15 रन बनाए। गुजरात की ओर से अपाना ने 36 रन देकर दो, इमरित ने 31 रन देकर 2 तो थिसारा परेरा ने 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरूआत खराब रही। कप्तान वीरेंद्र सहवाग 6 रन बनाकर आऊट हो गए। वल्र्ड जायंट्स टीम के खिलाफ खेले गए चैरिटी मैच में भी सहवाग 4 ही रन बना पाए थे। बहरहाल, केविन ओ ब्रायन ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।