Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच अच्छा नहीं गया। हालांकि उन्होंने अपने पहले ओवर में दो विकेट जरूर लिए लेकिन फील्डिंग के दौरान वह अपनी कोहनी पर चोट लगवा बैठे। उन्हें टीम फिजियो अपने साथ मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान अश्विन की कोहनी को ढंका गया था। और अश्विन के चेहरे से साफ लग रहा था कि वह काफी दर्द  में हैं।

अश्विन की चोट से अब उनका आने वाले मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। टीम प्रबंधन के अनुसार अहतियात के तौर पर अश्विन की बाजू की स्कैन करवाई जाएगी। अगर मामला ज्यादा बढ़ा नहीं हुआ तो भी अहतियात के तौर पर उन्हें कुछेक मैचों में मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि अश्विन जिस तरीके से चोटिल हुए हैं। उन्हें देखकर लगता नहीं है कि वह आईपीएल के सभी मैचों में खेल पाएंगे।

इससे पहले मैच के दौरान अश्विन ने पहले ही ओवर में करुण नायर और फिर निकोल्स पूरण के विकेट निकाल दिए थे। बता दें कि अश्विन आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में एक है। उनके नाम 140 मैचों में 127 विकेअ दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकोनमी 6.78 तो औसत 26.7 रही है।