Sports

एम्सटर्डम : बार्सीलोना के साथ निराशाजनक कार्यकाल के बाद रोनाल्ड कोमैन विश्व कप के बाद एक बार फिर नीदरलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से जुड़ेंगे। विश्व कप में नीदरलैंड की टीम लुई वान गाल के मार्गदर्शन में उतरेगी लेकिन यह कोच पहले ही कह चुका है कि 18 दिसंबर को कतर में समाप्त होने वाले टूर्नामेंट के बाद वह टीम के साथ नहीं रहेंगे। 

इसके कारण डच सॉकर महासंघ ने एक बार फिर कोमैन को टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। कोमैन दो साल से भी कम समय पहले नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम को छोड़कर स्पेन के क्लब बार्सीलोना से जुड़े थे जहां उन्होंने खिलाड़ी के रूप में कई ट्रॉफियां जीती थी। लगातार खराब नतीजों के बाद कोमैन को अक्टूबर में बर्खास्त कर दिया गया। 

डच महासंघ के निदेशक मारियेन वान ल्युवेन ने कहा, ‘कोच के रूप में उनके पहले कार्यकाल के दौरान हम उनके काम और नतीजों को लेकर खुश थे।'