Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज में बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर दिया है। कोहली के वनडे में बतौर कप्तान 5000 रन पूरे हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सहित कड़ी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

विराट कोहली वनडे में बतौर कप्तान रन 

MS Dhoni photos, MS Dhoni images, Dhoni hd images

कोहली ने 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क को चौका लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 82 इनिंग्स में बतौर कप्तान 5000 पूरे किए हैं। वहीं इस मामले में धोनी की बात करें तो उन्होंने 127 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। धोनी के कोहली ने रिकी पांटिंग, ग्राम स्मिथ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ा जिन्होंने क्रमशः 131, 135 और 136 इनिंग्स में ये कमाल किया था। 

sourav ganguly photo, sourav ganguly image

बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में वनडे में 5000 रन : 

- 82 विराट कोहली
- 127 एमएस धोनी
- 131 आर पोंटिंग
- 135 जी स्मिथ
- 136 एस गांगुली 

PunjabKesari, Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic

गौर हो कि भारत ने मुंबई में पहला मैच 10 विकेट से हारने के बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में वापसी करते हुए 36 रन से जीत दर्ज की थी। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है।