Sports

पोर्ट आफ स्पेन : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किसी एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 20,502 रन बनाए हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाए हैं। बल्लेबाजी के बादशाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली के एक दशक में रन 

virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli hd images, virat kohli pic

विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में पदार्पण किया था। उन्होंने वनडे में 2008 में ही पदार्पण कर दिया था। एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के रिकार्ड में विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)  का नंबर आता है जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जैक कैलिस (jacques Kallis) ने 2000 के दशक में 16,777 रन बनाये और वह तीसरे नंबर पर हैं। 

virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli hd images, virat kohli pic