Sports

खेल डैस्क : भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए संभावितों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम जोड़ा था लेकिन उसके साथ फिटनेस की शर्त भी जोड़ी गई थी। अब राहुल बीसीसीआई द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर अपने प्रशंसकों को खुश होने का मौका दे दिया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल का आकलन कर उन्हें हरी झंडी दे दी। बीसीसीआई ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें बतौर कप्तान उतरने की मंजूरी दे दी है। शिखर धवन उपकप्तान होंगे।


इसलिए फिटनेस पर उठ रहे थे सवाल
अप्रैल से शुरू होने आईपीएल के बाद से अब तक केएल राहुल ने कोई टी-20 नहीं खेला है। उन्होंने जून में ही जर्मनी से सर्जरी करवाई थी। जुलाई में उन्होंने इससे उभरकर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। लेकिन फिर पिछले महीने उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। ठीक होने के बाद राहुल फिर से ट्रेनिंग करने लगे लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल खड़ा हो रहा है। 


3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।


भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2022
18 अगस्त : पहला वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब
20 अगस्त : दूसरा वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब
22 अगस्त : तीसरा वनडे, हरारे स्पोट्र्स क्लब