Sports

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भव्य क्वालिफायर 1 में जीत हासिल कर कोलकाता ने आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है। शानदार लय में चल रही कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबलों में अपने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच शुरू होने से पहले कोलकाता के सामने सबसे बड़ी समस्या हैदराबाद के ओपनर्स थे। लेकिन मैच शुरू होते ही कोलकाता के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इसे चुटकियों में हल कर दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट निकालकर हैदराबाद को ऐसा दबाव में डाला कि वह टीम उठ ही नहीं पाई। हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के 55 रनों की मदद से 159 रन बनाए लेकिन कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से इसे 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया।


प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल स्टार्क से जब मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद के ओपनर्स को रोकने पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पावरप्ले कितना महत्वपूर्ण है। ये वो दो टीमें थीं जिन्होंने पावरप्ले में बल्ले से दबदबा बनाया है। हमें शुरुआती विकेट लेने और उनके मध्यक्रम में उतरने की जरूरत थी। जिस तरह से हेड और अभिषेक पूरे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, उन्हें चौड़ाई और अपनी भुजाएं खुली पसंद हैं। हमने सिर्फ गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की और उन्हें चौड़ाई नहीं दी। बॉल को स्टंप टू स्टंप किया और कठिन लेंथ का प्रयास किया। स्पिनर प्रभावी थे और पूरा गेंदबाजी विभाग शानदार था।


स्टार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा (हेड का विकेट लेने पर), उनकी पीठ को जल्दी देखकर अच्छा लगा, हमेशा ऐसा नहीं होता। हम हाल के दिनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। वे (अरोड़ा और हर्षित) प्रतिभाशाली हैं, कुशल हैं। यह देखना अच्छा है कि वे कितनी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। हर्षित का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, किसी को भी बाहर करना मुश्किल है। एक उम्रदराज और विदेशी खिलाड़ी के तौर पर यह देखना अच्छा है। इसमें कोई शक नहीं कि वे आईपीएल में और भारत के लिए भी कई विकेट लेंगे।

 

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह प्रदर्शन से उत्साहित है क्योंकि यहां जिम्मेदारी महत्वपूर्ण थी। हम एक-दूसरे के लिए खड़े थे। हमने जो प्रदर्शन किया उससे बेहद खुश हैं। श्रेयस ने कहा कि जब आप इतना सफर करते हैं तो आपके लिए वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण हो जाता है। आज वह दिन था जब हमें अधिकतम लाभ उठाना था, हमने वह किया और इसी में हम आगे बढ़े। मुझे लगता है कि जिस तरह से हर गेंदबाज इस मौके पर खड़ा हुआ, जिस तरह से उन्होंने आकर विकेट लिए, वह जरूरी था। सभी गेंदबाजों का रवैया और दृष्टिकोण विकेट लेने का था और उन्होंने ऐसा किया।

 

ऐसा रहा मुकाबला
हैदराबाद की शुरूआत खराब रही थी। उन्होंने 39 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 55, क्लासेन ने 32 तो पैट कमिंस ने 30 रन बनाकर स्कोर 159 रन तक पहुंचा दिया। कोलकाता के सामने यह लक्ष्य छोटा रहा। ओपनर गुरबाज ने 23 और नरेन ने 21 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 51 तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।