खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में उतरते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के पास कोलकाता के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखने का मौका था लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को तीनों विभागों में मात दे दी। लखनऊ के प्लेयरों ने 3 कैच तो छोड़े ही साथ ही साथ 22 अतिरिक्त रन भी दे दिए। वहीं, ईडन गार्डन्स में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की यह लगातार छठी जीत है। यह कोलकाता के लिए गेंदों के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत (26 गेंद) थी। कोलकाता को मैच जितवाने में फिलिप सॉल्ट का ईडन गार्डन के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन भी बड़ा जिम्मेदार रहा। सॉल्ट ने इस मैदान पर 54 और 89* के स्कोर बनाए हैं। आइए जानते हैं रविवार को हुई लखनऊ की हार के प्रमुख कारण-
खराब शुरूआत : लखनऊ पहले 10 ओवर में 75 रन ही बना पाया। डीकॉक 10 तो दीपक हुड्डा 8 ही रन बना पाए। केएल राहुल (38) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
स्टार्क को विकेट : कोलकाता के तेज गेंदबाज माइकल स्टार्क ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए जिससे लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बन गया। नरेन ने भी 17 रन देकर 1 विकेट लिया।
सॉल्ट की पारी : कोलकाता को फिलिप सॉल्ट ने नेरेन 6, रघुवंशी 7 के जल्द आऊट होने के बावजूद अच्छी शुरूआत दी। फिलिप ने 189 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 16वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
महंगे साबित हुए शमर : लखनऊ ने विंडीज दिग्गज शमर जोसेफ को मौका दिया जोकि पहले ही मैच में बिना विकेट लिए 47 रन लुटा बैठे। इससे कोलकाता को मजबूत शुरूआत मिल गई।
3 कैच छोड़े : लखनऊ की फील्डिंग खराब रही। शमर जोसेफ की गेंदबाजी पर 3 कैच छूटे। इसके अलावा लखनऊ के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 13 वाइड और 3 नो-बॉल थी।
बहरहाल, मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने पहले खेलते हुए फिलिप सॉल्ट के 39, आयुष बदोनी के 29, निकोल्स पूरण के 32 गेंदों पर 45 रन की बदौलत 161 रन बनाए थे। कोलकाता की ओर से माइकल स्टार्क तीन विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने सुनील नेरेन 6, रघुवंशी 7 को जल्द गंवा दिया लेकिन फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 89 तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर